लग्नस्थ केतु और उसके अन्य ग्रहों से सम्बन्ध।




लग्नस्थ केतु और उसके अन्य ग्रहों से सम्बन्ध।

लग्नस्थ केतु जातक को शंकालु, चिंताग्रस्त व भ्रमित बना देता है। वात व्याधि से भी ऐसे जातक पीड़ित रहते हैं। केतु प्रधान जातक जीवन में कोई लक्ष्य या महत्वाकांक्षा नहीं रखते… ‘जैसा चल रहा है, चलने दे’ इस मानसिकता के चलते रेस में सदैव पीछे रहना पसंद करते हैं।ऐसे व्यक्तियों को हँसना-खिलखिलाना पसंद नहीं होता। अति शुभ सूचना भी वे निराश होकर ही देंगे। हाँ सिंह लग्न, मकर या कुंभ में केतु हो तो वैभव, चल-अचलसंपत्ति व पुत्र सुख का कारक बनता है। पर अधिक तर वर्षफल मे आया केतू जोकी लगन का हो अचानक दुर्घटना और बिमारी का योग देता है चोट अकसर कमर व उसके नीचे के हिस्से पर देता है अनियमित कमर दर्द घुटनो का दर्द शरीर मे तपन भी बढाता है मगंल के साथ खराब होने पर पीलिया लीवर पित इनकी समस्या बढा देता तेजी से

🌹यदि केतु सूर्य के साथ हो तो मन सदैव शंकालु बनाता है, आत्मविश्वास का अभाव देता है। ऐसे जातक को बिना बात शक करने की आदत होती है जिससे वो बुराई ढूढता रहता है सबमे अकसर ऐसे चापलूषो पर अधिक भरोषा करके नुकसान झेलते है ऐसे हालात मे इनके अपने रिश्ते तनाव मे रहते है सातंवे घर की ऐ युति खराब ही रहती है पत्नी पति के बीच छोटी बात शक पर आपसी तालमेल खतम कर जाती है

🌹चंद्र-केतु युति पानी से भय व जीवन में संघर्ष दिखाती है। ऐसा जातक मानसिक तौर चितितं रहता है ऐसा जातक एक काम के लिए दस रास्ते प्लान करता है पर होता नी ऊपर से कुछ बोलने करने मे डर आगे आता है ऐसा जातक भगवान के मंदिर जाकर अधिक शिकायत करता रहता है मतलब खुद मे बडबडाता रहता है और रोता रहता है । अपनी भावनाये जाहिर नही कर पाता जिससे उदास रहता है बच्चे ऐसे मे गुमसुम और चिडचिडे रहे है।

🌹मंगल-केतु युति होने पर व्यक्ति जीवन में कोई रस नहीं लेता डर डर के जीता है या फिर औरो को मार कर जीता है उसमे दिमागी ताकत से अधिक शरीर की ताकत होती है पर वो उसका इस्माल सही जगह करे सभंव नही ।

🌹बुध-केतु युति -जातक को बोलने और सुनने की क्षमता खराब रहती है खासतर कान के रोग पैदा हो जाते है सुर्य भी नीच का हो तो न सुन सकेगा न बोल सकेगा पर दिखने मे अच्छा होता है । ऐसे लोगो को मुहं का कैसंर भी हो जाता उनके दातं समय से पहले झडने व कमजोर होने लगते है यदि जन्म से पूव माता के ये योग हो तो बच्चे जीभ छोटी होती है देर से बोलना अटक अटक कर बोलना तुतलाना या फिर बोल नही पाना ऐ पाया जाता है । एक बात और ऐसे लोगो को धोखा हर चीज मे मिलता है और झूठे आरोप झेलते है।

🌹गुरु-केतु युति प्रतियुति आध्यात्म में रुचि देती है व सिद्धि मार्ग का रास्ता दिखाती है। केतु शुभ दृष्टि में हो तो जातक आध्यात्म-उपासना का मार्ग चुनता है व ईश्वर कृपा का भागी बनता है। बुध के साथ होने पर व्यक्ति मितभाषी होता है। पर तब इनमे आपस मे बनती नही एक फल देगा एक नही जिससे आदमी अपनी भावनाओ और आमदनी के लिए कनफ्यूज रहता है ऐसे जातक को धन सचंय करने मे परेशानी रहती है और अशुभता मे हालाद इतने दुख दायी दे बैठता है की उसको घर पालने के लिए एक एक रू का मोहताज बना देता है।

॥संपर्क॥
+91-7999927129